Best Hindi magazines for females in India 2024
दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी हिंदी मैगजींस के बारे में बताऊंगा जो कि महिलाओं के बीच काफी प्रचलित है और जिन को सब्सक्राइब करके महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न कैटेगरी इसमें रोजमर्रा से संबंधित एवं एवं अपने आसपास हो रहे विभिन्न घटनाओं पर आधारित समाचार पढ़ पाएंगे. इन Best Hindi magazines for females की लिस्ट को नीचे इस आर्टिकल के आगे भागों में पढ़ा जा सकता है!
जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि वर्तमान में लगभग सभी मीडिया हाउस द्वारा अपने Magazine अथवा Newspaper का पब्लिकेशन ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा रहा है. जिसको ऑनलाइन माध्यम से खरीदा एवं पढ़ा जा सकता है. ऑनलाइन मैगजीन सब्सक्रिप्शन खरीदने के बहुत सारे फायदे हैं जिस का सबसे पहला और महत्वपूर्ण फायदा यह है कि वह आदमी जो Online Subscription खरीदता है वह उसे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ कर दुनिया के किसी भी कोने में पढ़ सकता है. इसके लिए उसे मैगजीन अथवा न्यूज़पेपर की भौतिक प्रति का होना अवश्यक नहीं होता है.
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ही Best Hindi magazine subscription for females के बारे में बात करेंगे जिनको खरीद कर आप ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं.
Best Hindi magazine subscription for females
वैसे तो बहुत ही ऐसी मैगजीन से जो कि महिलाओं के बीच खासी प्रचलित है परंतु अगर कुछ ऐसी मैगजींस के बारे में बात की जाए जिनकी तरफ महिलाओं का रुझान ज्यादा होता है तो उसमें कुछ मैगजीन जैसे कि फेमिना इंडिया, गृह शोभा, गृह लक्ष्मी, कादंबिनी एवं विनीता मैगजीन की तरफ ज्यादा झुकाव है. अतः महिलाएं जब भी Best Hindi magazine subscription for females के संबंध में ऑनलाइन सर्च करती है तो ज्यादा से ज्यादा महिलाएं ऐसे सब्सक्रिप्शन के बारे में जानना चाहती हैं या फिर खरीदना चाहती हैं जिनमें कि उन्हें इन सभी मैगजीन का बंडल प्राप्त हो सके.
आर्टिकल के आगे के भागों में हम कुछ ऐसे ही सेवाओं के बारे में बात करेंगे जिनका प्रयोग करके आप एक ही वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन का प्रयोग करके विभिन्न मैगजीन एवं न्यूज़पेपर को पढ़ पाएंगे वह भी बहुत ही किफायती कीमत पर.
Yojana magazine subscription online 2024
और इस तरह की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन एवं वेबसाइट का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को यह होगा कि उन्हें कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन मैगजीन सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो जाएंगी जिनको कि अगर वह एक-एक करके खरीदेंगे तो प्रति मैगजीन सब्सक्रिप्शन की कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी.
List of best Magazines for womens
आर्टिकल के इस भाग में हम उन मैगजींस का जिक्र करेंगे जो कि महिलाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा पसंद की जाती है. आंखों की सुविधा एवं पसंद के अनुसार इनमे से किसी भी हिंदी मैगजींस का चुनाव कर सकते हैं और उसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं खरीदने के लिए संबंधित लिंक भी इसी आर्टिकल में दिए गए हैं-
1- गृहशोभा मैगजीन-
गृहशोभा बहुत ही पुराना जाना माना मैगजीन है शायद ही ऐसा कोई घर होगा जो कि गृहशोभा मैगजीन के बारे में ना जानता हो. अगर महिलाओं की पसंद के बारे में की बात की जाए तो गृह शोभा सबसे ज्यादा बिकने वाली एवं पसंद की जाने वाली मैगजीन है. वर्तमान में जबकि टेक्नोलॉजी नया रूप ले रही है नया आकार ले रही है उस समय वह शोभा मैगजीन ने भी अपने बिजनेस के तरीकों में बदलाव करते हुए अपने आपको ऑनलाइन रूप दे दिया है.
जिसका अर्थ यह है कि अगर आप चाहे तो गृह शोभा मैगजीन का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन नहीं सकती हैं और उसे अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से पढ़ सकती हैं!
Purchase Grihshobha Magazine from here- Click Here
Depending on your need you can buy digital issue for Rs. 149 annually or Rs. 29 per month. You can buy 1 year (Print + Digital) for Rs. 999 only.
2- Grahlaxmi magazine in Hindi-
महिलाओं द्वारा गृहलक्ष्मी मैगज़ीन भी बहुत पसंद की जाती है. ग्रहलक्ष्मी मैगजीन में महिलाएं ब्यूटी, कुकरी, एंटरटेनमेंट, प्रेगनेंसी, वेडिंग, साहित्य, धर्म, लाइफस्टाइल, हेल्थ, रिलेशनशिप पेरेंटिंग ट्रेवल उत्सव राशिफल मनी इत्यादि जैसी विभिन्न कैटेगरी में आर्टिकल्स पढ़ सकती हैं.
गृह लक्ष्मी प्रतिमाह अपने नए अंक का प्रकाशन करती है और अगर आपने ग्रहलक्ष्मी मैगजीन इन हिंदी का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आप गृह लक्ष्मी वेबसाइट पर जाकर नए अंक को पढ़ सकते हैं.
3- कादंबिनी मैगजीन हिंदी सब्सक्रिप्शन
कादंबिनी मैगजीन भी महिलाओं के बीच बहुत ही प्रचलित है और बहुत सी महिलाएं गृह लक्ष्मी एवं ग्रहशोभा के अलावा कादंबिनी मैगजीन को भी पढ़ना बहुत पसंद करती हैं. कादंबरी मिक्सिंग एच डी मीडिया द्वारा प्रकाशित की जाने वाली सामाजिक मैगजीन है.
आप प्रतिमाह कादंबिनी मैगजीन का नवीनतम अंक कादंबिनी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं
4- वनिता मैगजीन
वनिता में जिनको भी आप अन्य मैगजीन की तरह ही ऑनलाइन सब्सक्राइब कर सकते हैं. वनिता मैगजीन में भी आप विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत नए आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं जैसे कि हेल्थ एंटरटेनमेंट सोशल न्यूज़ ब्लॉग ब्यूटी केयर इत्यादि
मैगजीन का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन हिंदी में कैसे खरीदें
अगर आप किसी भी मैगजीन का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए गाइड के माध्यम द्वारा एवं लिंक का प्रयोग करके आप मैगजीन को सब्सक्राइब कर सकते हैं जिसका फायदा यह होगा कि आगे से जब भी उस मैगजीन का नया अंक प्रकाशित होगा तो आप उसे अपने मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी कभी भी पढ़ सकते हैं बस आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
सब्सक्राइब करने की प्रक्रिया
1- सबसे पहले दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
2- इसके पश्चात अपनी सुविधा अनुसार कितने वर्ष अथवा माह के लिए आप खरीदना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
3- अवधी सेलेक्ट करने के बाद आपको टोटल मूल्य कितना पे करना होगा उसकी जानकारी दी जाएगी
4- Buy Now बटन पर क्लिक करें
5- संबंधित वेबसाइट पर अपनी ईमेल का प्रयोग करके नया अकाउंट बनाएं
6- अकाउंट बनाने के पश्चात पेमेंट पर क्लिक करें
7- विभिन्न उपलब्ध पेमेंट के माध्यम में से अपनी सुविधा अनुसार चुनाव करके पैसे का भुगतान कर दें
8- सब्सक्रिप्शन खरीदने के पश्चात आपकी ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन ईमेल भी प्राप्त हो जाएगा.
9- इसके पश्चात आप वेबसाइट पर अपने अकाउंट का प्रयोग करके मैगजीन को पढ़ कर सकते हैं
निष्कर्ष
आप अपनी सुविधा अनुसार हमारी द्वारा बताए हुए किसी भी मैगजीन में सब्सक्राइब कर सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने के लिए सभी उपभोक्ताओं से यह अनुरोध किया जाता है कि वह लंबी अवधि के लिए ही सब्सक्रिप्शन परचेज करें ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट मिल सके.